रिश्तों का गणित
>> Tuesday, January 15, 2013
मैंने
मैंने
रख दिया था
हर रिश्ता
अलग अलग
कोष्ठ में
और सोचा था
कि
हल कर लूँगी
रिश्तों के सवाल
गणित की तरह
पर रिश्ते कोई
गणित तो नहीं
निश्चित नहीं होता
कि कौन सा कोष्ठ
कब खोलना है
किसे गुणा करना है
और
किसे जोड़ना है
बस
करती रहती हूँ कोशिश
कि
रिश्तों के कोष्ठकों के
मिल जाएँ सही हल
और रिश्तों का गणित
हो जाए सफल ..