उतरा चाँद मेरे आँगन
>> Wednesday, February 16, 2011
कुछ दिनों से अपने इस प्यारे ब्लॉग जगत से अनुपस्थित रही हूँ ..कुछ लोग इसका कारण जानते हैं शायद और बहुत से लोग नहीं ..जो नहीं जानते वे सोच रहे होंगे की शायद मैं ब्लॉग जगत छोड़ कर चली गयी ..या फिर सोच रहे होंगे कि अब कुछ बचा नहीं होगा लिखने को ... कब तक कवितायेँ ठेलेंगी.परन्तु ऐसा कुछ नहीं है आपलोगों को झेलना तो पड़ेगा ही ..हम यहीं हैं और फिलहाल कहीं जाने वाले नहीं ..हाँ कविताओं के लिए अब तो एक बहुत ही प्यारी और नन्ही सी प्रेरणा भी मिल गई है ..मैं एक नन्हें मुन्ने की दादी बन गई हूँ और उसी की सेवा टहल में व्यस्त हूँ .अब फिर से लौटने की कोशिश कर रही हूँ.. आशा है आप मेरे " बेटू " को अपने आशीर्वचन से जरुर नवाजेंगे .और मेरी अनुपस्थिति के लिए मुझे क्षमा कर देंगे.
फ़लक के तारों को देख
जागती थी तमन्ना
कोई एक सितारा
मेरे आँगन में भी उतरे
उतर आया है पूरा चाँद
मेरी बगिया में
और रोशन हो गयी है
मेरी बाड़ी उसकी चांदनी से
चमक गया है हर पल जैसे
मेरे धूमिल पड़े जीवन का
मिल गया है मकसद जैसे
मुझे अपनी ज़िंदगी का .
मेरी ज़िंदगी की धुरी का वो
केन्द्र बन गया है
मेरे घर एक नन्हा सा
फरिश्ता आ गया है ....
112 comments:
http://www.youtube.com/watch?v=uvzVQ-eFWh8
yah aapke liye, betu ke liye aur uske maa papa ke liye ... aapsabko meri shubhkamnayen
nubark ho sngitaa daaaadi ji khudaa yun hi sbhi ko khilkhilata rhe aapki mithayi khaa li lekin kithi itni he ke daabbititz ho gyi aek bar or bdhai . akhtar khan akela kota rajsthan
संगीता जी -दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई .नन्हे मुन्ने बेटू को ढेर सारा प्यार .बहुत हर्ष की बात है निश्चित ही .
इतनी सुंदर कविता के लिए भी आपको बधाई .
फ़रिश्ते के धरा पर अवतरण के बारे में मुझे तो पता था . और उसकी रोशनी से सारी धरा प्रकाशवान हो ऐसे परमपिता से हमारी प्रार्थना है . वैसे आपकी अनुपस्थिति अखर तो रही थी लेकिन ऐसे शुभ समाचार देने के बाद सारे शिकवे दूर .
aapko bahut bahut badhayi sangeeta ji dadi banne par
kitna pyara hai
iska naam to bata dijiye
...
आदरणीय संगीता जी,
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को ढेर सारा प्यार.
सादर
जी हाँ हमें तो पता था की अभी हमें आपको झेलने से कोई नहीं बचा सकता :) ..एक तारा लेने गईं हैं झोली भर कर आ जाएँगी.
बहुत बहुत बहुत बधाई दादी जी. बेटू की नजर रोज उतार दिया करिये!
और इस खूबसूरत कविता की तरह एक खूबसूरत सा काव्यात्मक नाम भी रख डालिए.आखिर उसे भी तो पता चले किसी गुणी दादी से पाला पड़ा है उसका.
तहे दिल से बधाई दी!
बहुत-बहुत वधाई, संगीता जी, और नन्हे मेहमान को आशीर्वाद और शुभकामनाये !
बहुत बहुत बधाई संगीता जी ! इतना शुभ और हर्षवर्धक समाचार पाकर मन मयूर प्रफुल्लित होकर नाच उठा है ! दादी बनने का अहसास कितना सुखद और मधुर होता है मैं इसे बहुत अच्छी तरह से महसूस कर सकती हूँ ! इतनी प्यारी रचना के लिये भी धन्यवाद ! अब समझ में आया कि दो सप्ताह से आप साप्ताहिक चर्चामंच क्यों नहीं सजा रही थीं ! आप सभीको एक बार पुन: बधाई और नन्हे फ़रिश्ते से 'बेटूजी' को ढेर सारे आशीर्वाद और मंगल कामनायें !
Are wah! Ye to anupasthitika bada hee pyara karan raha!Par aapko bahut miss kiya!
Betuko anek aasheesh!
भई वाह !
यह हुई न छप्पर फाड़ ख़ुशी मिलने की बात !
मुझे आप दोनों का फोटो बहुत अच्छा लगा ! लगता है यह निकट भविष्य में आपका सबसे अच्छा दोस्त साबित होने वाला है आपके बिलकुल अपने वाले से कहीं अधिक अच्छा ! देखिएगा ...
हार्दिक शुभकामनायें और आशीर्वाद इस नन्हे को !
संगीता जी,नन्हे मेहमान को आशीर्वाद और शुभकामनाये,सुंदर कविता के लिए भी आपको बधाई
बहुत-बहुत बधाई!
आपके पौत्र और पुत्रवधु के दीर्घ जीवन और मंगलमय भविष्य की कामना करता हूँ!
दादी बनने की बहुत-बहुत बधाई...अब तो और भी मन से लिखा करेंगीं, कभी-कभी बच्चों के लिए भी.
आदरणीय संगीता स्वरुप जी
नमस्कार !
दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को ढेर सारा प्यार.
बहुत-बहुत बहुत-बहुत बहुत-बहुत बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाई!
सर्वप्रथम दादी अम्मा से क्षमा याचना..
मैं खुद बहुत दिनों से गायब था. बहुत ही शानदार खबर सुनाई है आपने. मैं पूरे चित्र में आपके चेहरे के भाव को देखकर यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा खुश कौन है... अततः मैंने तय किया कि खुश तो वो बेटू भी है जिसे आप जैसी समझदार दादी मिली है... पर अभी बता नहीं सकता न.. जब बड़ा होगा तो हम लोगों को बताएगा
बहुत-बहुत बधाई संगीताजी
बड़े दिनों के बाद सचमुच कोई अच्छी खबर मिली है.
एक बात और नीचे मिठाई का चित्र भी है... पूरा का पूरा डिब्बा अभी और इसी वक्त मुझे पार्सल भेज दिया जाए. सिर्फ राजकुमार सोनी छत्तीसगढ लिख देने भर से पोस्टमैन पहुंचा जाएगा
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
ख़ुदा बेटू को ख़ूब लम्बी उम्र दे ख़ुशियां ,कामयाबियां उस के क़दम चूमें और वो आप सब की छत्रछाया में परवान चढ़े (आमीन)
congarate di,
bahu bahut badhai aapko, sabhi parivar jano ko
!
बहुत बहुत बधाईया.........ढ़ेरों शुभकामनाएँ और happy happy..........
सर्वप्रथम नन्हें मुन्ने की दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को मेरा आशीर्वाद .....
प्यारी रचना के लिये भी बधाईयाँ .
हम भी यही सोच रहे थे की आखिर कहाँ गायब हैं आप ...
दादा -दादी और उनके मम्मी-पापा को भी बहुत बधाई ....नन्हे मुन्ने को ढेर सारा दुलार !
बहुत-बहुत बधाई दादी बनने के लिये।
विधाता ने आपकी झोली में
खुशियों की सौगात भेजी है।
एक छोटी सी रचना
के साथ प्रेम की बरसात भेजी है॥
इस वर्तिका को
स्नेह देकर
इस तूलिका को
नेह देकर
शिखर तक पहुँचाइये।
चढ़ सके निबाध सीढी
ऐसा मार्ग बनाइये।
स्नेहमयी वर्तिका
भरेगी जग में विभा
तेजमयी तूलिका
रचेगी नई कविता॥
अञ्चल में आये
इस तेजपुञ्ज को
नव किसलय को
एक विस्तृत आकाश मिले
चहुँदिशि से प्रकाश मिले
दादी माँ का नेह मिले
माता-पिता का स्नेह मिले।
हम सबका प्यार मिले।
सबका दुलार मिले।
पल-पल विहँसे
इसकी हँसी।
पल-पल बढ़े
आपकी खुशी॥
पुनश्च बधाई।
आपको
आपके पुत्र एवं पुत्रवधू को भी।
-दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई .नन्हे मुन्ने बेटू को ढेर सारा प्यार .
पौत्री के जन्म पर बहुत-बहुत बधाई।
आपके लिये एक मधुर अनुभूति
अब आपकी लेखनी को और गति मिलेगी
वह अधिक प्रखर होगी
एक नया आलम्बन जो मिल गया।
पुनश्च बधाई
बच्ची को आशीष।
इस अवसर पर एक वृक्ष लगायें।
इस दिन को यादगार बनायें॥
पृथ्वी के शोभाधायक, मानवता के संरक्षक, पालक, पोषक एवं संवर्द्धक वृक्षों का जीवन आज संकटापन्न है। वृक्ष मानवता के लिये प्रकृति प्रदत्त एक अमूल्य उपहार हैं। कृपया अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक वृक्ष लगाकर प्रकृति-संरक्षण के इस महायज्ञ में सहभागी बनें।
श्रीमती कुसुम जी ने पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य में आम का पौधा लगाया
श्रीमती कुसुम जी ने पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य में आम का पौधा लगाया है।
‘वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर’ एवं सम्पूर्ण ब्लॉग परिवार की ओर से हम उन्हें पुत्री रूपी दिव्य ज्योत्स्ना की प्राप्ति पर बधाई देते हैं।
:) mujhe to pata tha...hehehe....par ye photu wali mithai se kam nahi chalgea....main to sacchi wali mithai khaunga.... hehehe... photo dekhne ko mil gayi ye.... :)....fir se dher sari batayi aapko....
दादी बनने पर बहुत बहुत बधाई संगीता जी.... नन्हे बेटू ढेर सारा प्यार.....
संगीता जी,आप को दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई , दिल बहुत खुश हुआ इस नन्ही सी जान को देख कर, चलिये अब आप भी खुब विजी रहेगी, ओर बच्चो पर खुब कविताये मिलेगी हम सब को मिठाई के रुप मे, धन्यवाद, इन नन्हे को हमारा सब का बहुत बहुत प्यार
नन्हें फरिश्ते को प्यार एवं शुभकामनाएँ , उसके स्वागत में आपने बहुत भावमयी कविता लिखी है ! बहुत बहुत बधाई ...
दीदी,
बस इंतज़ार ही कर रही थी कि कब चाँद के आँगन में उतर आने कि कविता लिखती हो आप पहली फुर्सत में :) ... लेकिन कविता के संग ये सरप्राईज़ मिला कि बेटू महाशय की फोटू देखने को मिल गयी.. वरना हम तो तरसते ही रहते कि कब दिल्ली जाएँ और कब अपने पोते को देखें ..( इतनी कम उम्र में महाशय जी ने दादी बना दिया हमको ..:( :( ..) ..:) :) ... बहुत प्यारा है... मेरा बहुत सारा प्यार ...और सबको बधाई
bahut bahut badhaai daadiji!...aap ko aapke jaisi ek daadi hi badhaai bhej rahi hai!
...betoo ko anek aashirwaad!..sab kushal-mangal ho!
tabhi hum soch rahe the ki aap kahan chali gayeen.itni badi khushi lekar aayeen hain ki man ekdam khush ho gaya.bahut-bahut badhyee ho....
चांद उतरा है आंगन में किरणें लिए
ये दुआ है ‘शरद’ सौ बरस वो जिए
सौ बरस हों हजारों बरस से बने
ये हजारों बरस, लाख खुशियां लिए
संगीता जी -दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई...।
वाह,कितनी बढ़िया ख़बर सुनने को मिली सुबह-सुबह!
संगीता जी बधाई आप सब को. बहुत जम रही हैं दादी-पोती दोनों ,और कविता भी. इस नई रोशनी ने सारा परिवेश रोशन कर दिया है. बहुत-बहुत आशीष !
बधाई तो हमने (चैतन्य की तरफ से भी)पहले ही दे दी थी संगीता दी! अब ऑफिशियली डिक्लेयर कर दिया आपने बाकायदा कविता और मिठाई (की फोटू)के साथ..
दादी तेरे पोते की गजब है बात,
चंदा जैसा मुखड़ा, किरन जैसे हाथ!!
बधाई!!
दादी बनने की ढेरों बधाइयाँ। आपका लेखन पढ़ने की उत्सुकता बढ़ाता है।
संगीता जी, बहुत बधाई। हमारे यहाँ कहावत है कि मूल से ज्यादा ब्याज प्यारा होता है अर्थात बेटे से ज्यादा पोता मन को भाता है। लीजिए आनन्द। हमारी तरफ से बहु और पोते को आशीर्वाद।
दादी बनने पर बहुत बहुत बधाई .नन्हे मुन्ने बेटू को ढेर सारा प्यार . सुंदर कविता.
फ़लक के तारों को देख
जागती थी तमन्ना
कोई एक सितारा
मेरे आँगन में भी उतरे
बहुत-बहुत बधाई आपकी यह तमन्ना पूरी हुई और नन्हा बेटू आपकी गोद में आ चुका है ...बहुत-बहुत बधाई ...।
वाह वाह जी।
बात यो थी,आपकी गैरहाजरी की।
दादी का तमगा पाने एवं प्रमोशन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
नवजातक को खूब आशीष। बड़ा होकर खूब तरक्की करे। कुल खानदान एवं देश का नाम रोशन करे।
नोट:- राजकुमार सोनी जी के मिठाई के डिब्बे पर मेरा भी नाम लिख देना। नहीं तो सारी हजम कर जाएगें।:)
संगीता जी पोते के जन्म की बहुत बहुत बधाईयाँ। आप उनकी सेवा करिये हम नही भूलेंगे हाँ हमारी मिठाई आपकी तरफ रही। जब आयेंगे तो खायेंगे।ुस नन्हे फूल को बहुत बहुत आशीर्वाद व परिवार को बधाईयाँ।
awwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwww..............dadiiiiiii......i got a littttle brother....!!!!!!!!!!!!!!!
and he is soooooooooooooo handsome already....mmuuaahhhhhhhh
i luv u dadi for posting the photo, bohot bohot bohot cute hai....aapko khoooooooooooooob saari badhaai.....and my besssssssst wishes to the whole family...... luvvvvvv uuuuuu
i h
vo last wala 'i h' bhool jaana, it was mishtake hihi
संगीता दी...
मेरी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें....ईश्वर आपके घर के इस नए सदस्य को स्वस्थ रखे और हम सब इसकी हंसी और किलकारियों से सदा हर्षित होते रहें....
शुभकामनाओं सहित...
दीपक...
मेरी ज़िंदगी की धुरी का वो
केन्द्र बन गया है
मेरे घर एक नन्हा सा
फरिश्ता आ गया है ....
आपको "बेटू" पाने की बधाई, आपके बेटू को आशीर्वाद
बहुत खुबसूरत पंक्तियाँ लिखीं हैं आपने.
आदरणीया संगीता जी आप दादी बन गयीं ...बहुत-बहुत बधाई स्वीकारें |
रचना बहुत प्यारी .....नन्हें बेटू को ढेर सारा आशीष !
आपके दादी बनने पर बहुत बहुत बधाई...नन्हे बेटू को बहुत बहुत प्यार और आशीर्वाद..
सबसे पहले तो दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को ढेर सारा प्यार.अरे हमे तो खबर थी ही कि कहाँ और किसने व्यस्त कर रखा है वैसे भी हम आपको कहीं जाने थोडे देंगे…………आपकी कविताओ के लिये इंतज़ार करते रहेंगे…………शिखा का कहना सही है काव्यात्मक नाम रखना उसका कोई प्यारा सा………आखिर नन्हा फ़रिश्ता है ना।
नवागंतुक को ढेरों शुभकामनाएं. एक प्रसन्न जीवन की मंगकामनाएं
मेरी ज़िंदगी की धुरी का वो
केन्द्र बन गया है
मेरे घर एक नन्हा सा
फरिश्ता आ गया है ....
"धुरी" शब्द का प्रयोग करके एक मानव जीवन की सार्थकता को उजागर कर दिया ...
बहुत -बहुत बधाई
आपकी कमी खल रही थी! बहुत बधाई और शुभकामना!
बहुत मुबारकें आपको.
चलिए अब प्यार का व्याज वसूलिये.
सलाम.
प्यारे से फ़रिश्ते की दादी बनने की बहुत -बहुत बधाइयां -आपको भी और फ़रिश्ते की मां को भी ..
आदरणीय संगीता दी... ,
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को ढेर सारा प्यार.
हार्दिक शुभकामनाएँ..!!
nanhe betu ke liye aap sab parivar walo ko bahut bahut badhayi. chalo is bahane hame pyari si photo dekhne ko mili.ek bar fir se bahut bahut badhayi.:)
आदरणीय संगीता जी... आपको बहुत बहुत बधाई दादी बनने की ... आप और छोटे से राजकुमार की फोटो बहुत अच्छी लग रही है... नन्हे को आशीष और शुभकामनाएं
दादी बनने की हार्दिक बधाई .. बेटू को स्नेह और आशीर्वाद !!
सब से पहले संगीता जी, आपको और परिवार में सभी को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं ! नन्हे बेटू को बहुत बहुत बहुत स्नेहाशीष ! आपका बहुत बहुत आभार कि आपने इतनी बड़ी खबर हम सब के साथ साँझा की !
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और बेटू जी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.
आदरणीया संगीता स्वरुप जी
दादी बनने की हार्दिक बधाई !
छोटे से राजकुमार को आशीष और शुभकामनाएं !
कविता के लिए भी आपको बधाई !
♥ प्रेम बिना निस्सार है यह सारा संसार !♥
बसंत ॠतु की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
हार्दिक बधाई
नन्हें फ़रिश्ते का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनन्दन.बड़ा होकर घर-परिवार , समाज और देश का नाम रौशन करे. बेटू को ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद. दादी बनने पर आपको हार्दिक बधाई .
Arre di yah kashma ka nahi harsh ka vishaya hai ....dadi aur samast parivaar ko nanhe munhe ke aagaman ki dher sari badhaiyan .
mithai to aap par udhar hai hi aakar hi vasuli jaaengi lekin tab tak aap pyare "Daksha" ko mithi mithi pyari dena meri bhi ....baad me jo bhi tay ho abhi to main Daksha hu bulaaungi :)
बहुत बहुत बधाई... और प्यारे बेटू को ढेर सारा प्यार.
आदरणीया संगीता जी सादर अभिवादन
एक बार फिर से सहृदय बधाई
पर, ये लड्डू हाथ में क्यूँ नहीं आ रहे..............मथुरा के चौबे से रहा नहीं जा रहा भाई..............
वाह, कित्ता प्यारा बेबी है....ढेर सारा प्यार.
______________________________
'पाखी की दुनिया' : इण्डिया के पहले 'सी-प्लेन' से पाखी की यात्रा !
Dadi banne ki hardik shubhkaamanaae
.
मेरी ज़िंदगी की धुरी का वो
केन्द्र बन गया है
मेरे घर एक नन्हा सा
फरिश्ता आ गया है ....
नन्हे फ़रिश्ते 'बेटू' कों आशीर्वाद । हम आपको यूँ कहीं जाने भी नहीं देंगे । बेटू का ध्यान रखिये लेकिन हफ्ते में कम से दो कविता ज़रूर लिखियेगा । हम इंतज़ार करेंगे।
.
आद. संगीता जी,
दादी बनने पर ढेर सारी बधाइयाँ !
इस चाँद को किसी की नज़र ना लगे !
"किलकारी के साथ जब गूँजेगा संगीत ,
बन जायेंगी धड़कनें मधुर सुहाने गीत !"
नन्हें राजकुमार को मेरे पूरे परिवार की तरफ से ढेर सारा प्यार,दुलार और आशीर्वाद !
Dadi banne ki hardik badhayee.Main to soch raha tha ki mujhe padhne ki zahmat uthane ke ek do prayas ke bad aapne Blogs pe aana hi chhor diya ki kya faaltu logon ko padha jaaye.par main bhi aapki tarah hi hun.Aap ki rachnaaon ko padhana achha laga.
Chaliye wapsi mubarak ho.
Aapke nanhe ko hamara aashirvaad.
संगीता जी दादी बनाने पर आपको बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
आशा
Mummmma..
bahut bahut badhaayiyaan......:)
aapko khilona mil gaya asi wala...main is maheene teesri baar bua bani......:):)
bhabhi ko aur bhaiya ko bhi badhayi....
chhutku ko bahut shaaraaa pyaar.....:):)
samay par vaccination karwate rahiyega......
aur haan ji..uska naam ekdum alag aur badhiyaa hona chahiye...:):)
fir se badhaayi Mumma.....
bahut kaam ho jata hoga aapko..apna bhi khaya rakhiyega
बहुत बहुत आशीष -कितने प्यारे से हैं न महाशय!
उस नन्हे फरिश्ते को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और आपको दादी बनने की खुशी में बधाई।
एक पुष्प गोद में विश्व को समेटे हुए , एक दृष्टि आशीर्वचन की करे प्रवाहित गंगा, एक नयी किलकारी भूले सारी दुनियादारी, घर बना एक शिवाला हर मन अब चंगा.
बहुत-बहुत मुबारक.
नन्हे मेहमान को आशीर्वाद और सुंदर कविता के लिए आपको शुभकामनाये
आपका यह नन्हा फरिश्ता
आपके मन को नित्य नई ख़ुशियों से गुदगुदाए!
दादी बनने पर बहुत-बहुत बधाई।
नन्हे फरिश्ते को स्नेह और पूरे परिवार को शुभकामनाएं।
is nanhe ne itni khoobsurat rachna rachwa dali hai aapse aur mukesh ji se ki man jhoom utha padhkar .bachche sachmuch ishwar ka vardaan hote hai jo har jeevan ko aate hi raushan kar dete hai ,aapko dadi ki padvi mubarak ho betu ko dher sara pyaar .
नए सदस्य के साथ हर बुजुर्ग की उम्र थोड़ी बढ़ जाती है।
नन्हे मुन्ने की
दादी माँ बन जाने पर
ढेरों बधाई ....
और
शिशु को ढेर सारा आशीर्वाद .
दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई .....
waah waah badhai ji , ise kahte hai asla aanand .. bhai mool se jyaada sud me hi maza hai .. ha ha
bahut bahut बधाई
-----------
मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .
आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
"""" इस कविता का लिंक है ::::
http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
विजय
नन्हा बेटू क्या कर रहा है आजकल ? कुछ पार्टी वगैरह हो जाए तो मज़ा आये ....
कम्पयूटर में खराबी के कारण आपको समय पर बधाई देने से वंचित रहा । कृपया देर से ही सही दादी माँ बनने की विशेष सुखानुभूति की बधाई मेरी ओर से भी स्वीकार करें । शुभकामनाओं सहित...
bahut bahut badhai sangeeta ji.............kavita bahut achchi lagi
bahut bahut badhai sangeeta ji.............kavita bahut achchi lagi
फ़लक के तारों को देख
जागती थी तमन्ना
कोई एक सितारा
मेरे आँगन में भी उतरे
......
आपके बेटू के लिए बहुत आशीष और आपको बहुत बधाई दादी बनने की. बेटू के आगमन पर लिखी गई कविता भी उसके जैसे ही क्यूट .
बधाई हॊ दादी बनने की ! एक नया अनुभव होगा ! कैसा लगा ब्लोग पर लिखना ! कई दिनों से मेरे ब्लोग पर आना न हुआ ! आइएगा !
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई
आदरणीय मैम......
दादी माँ बनने की बहुत बहुत बधाई !!!!!!!!
रोहित
मेरी ज़िंदगी की धुरी का वो
केन्द्र बन गया है
मेरे घर एक नन्हा सा
फरिश्ता आ गया है ....
दुआ है प्रभु ये खुशियाँ यूँ ही बनायें रखे आपके पोते को ढेरों आशीर्वाद
बधाई स्वीकार करें .
namaste,
naye blog lekhakon ka bhi haunsala badhaye.
krati-fourthpillar.blogspot.com
sangita ji,
bahut bahut badhai dadi ban neki khusime ...nanhe ko dher sari subhkamnaye aapki bagiya chandniki roshnise hamesha roushan rahe.........
sach men ..kitni sukhad anubhuti hai yah...DADIIIIIII...aap saprivar is khushi ko bharpur jeeye.sabon ko shubhkamna ..khaskar..babu ko bahut jyada .
घर की बगिया में जीवन की नई कोंपल फूट आने पर बधाई एवम शुभकामनायें।
संगीता जी -दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई .नन्हे मुन्ने बेटू को ढेर सारा प्यार !
आदरणीय संगीता स्वरुप जी
नमस्कार !
दादी बनाने पर बहुत बहुत बधाई
दादी बनने की बहुत बहुत बधाई और नन्हे बेटू को ढेर सारा प्यार|
anmol khushiyon ki saugat,aapko mubarak
.pautra ke sath putravadhu ,suputra
ko sundar jivan ki satat kamana ,
lambi umra ke aashish rab bakhshish karekare .vishesh rup se aapko dadi banane ki vadhayi .
साबित हो गया इंतज़ार का फल मीठा होता है...
आपके पोस्ट का इंतज़ार ख़त्म हुआ इतने मीठी खबर के साथ...
वाह... आपको एवं आपके पुरे परिवार को नन्हां चाँद मुबारक... दी... न न दादी....सादर....
sangeeta di .aapki vyastata ki jankari mujhe to bilkul hi nahi thi kyon ki main bhi idhar kafi dino se aswath chal rahi thi .abhi bhi purntaya theek nahi hun .isliye bahut dino se net par nahi aa paai.ab koshhish karke dheere -dheere sab tak pahunchungi.
han ! itni bdhiyan khush khabari sunane ke liye v aapko dadi maa banane par aapko vaapke pure parivaar ko bahut bahut badhai aur hardik shubh -kamnaayen.
ek nanha farishta hai ghar me aaya hai
ghar ka kona -kona mahka hai
chand -sitaro ko apni jholi me bhar kar
ghar me chandni sa bikhraya hai.
maa-papa ka rajdulara ,sabki aankho ka tara
dadi-baba ke aankho me pyar ka sagar bhar laya hai.
punah hardik badhai-v-pyare se nanhe se betu ko to dhero,dhero dhero aashhish aur shubh kamnayen---
poonam
चाँद -सितारो जैसा ''बेटू''
है ये कितना प्यारा ''बेटू''
जीवन में अब नया रंग है,
जब से आया अपना ''बेटू''
बधाई...शुभकामनाये...
दीदी,
घटनाक्रम में बडा साम्य है, मेरे साथ भी वही सब हुआ।
बेटू को ढेर सारी शुभकामनाएं!!
संगीता माँ,
नमस्ते!
बधाई..... आपको! बहुत प्यारा है आपका चाँद!
आशीष का आशीष....
आशीष
---
लम्हा!!!
दादी बनने पर बहुत बहुत बधाई
संगीता जी, हार्दिक अभिनन्दन ! दादी बनने की बहुत-बहुत बधाई. बेटू के लिए लिखी गयी कविता भी बेटू की ही तरह प्यारी है.
सादर
मंजु
Post a Comment