दीवानगी ---------
>> Monday, August 31, 2009
कहते हैं लोग कि-
हम किसीको
दीवानों की तरह
प्यार करते हैं
किसी पर
दिल - औ - जाँ से
मरते हैं
पर प्यार के बदले
कुछ पाने की
चाह भी रखते हैं .
तो फिर ये
कैसी दीवानगी है--
जो ख्वाहिशों से
भरी है
पूरी न हो ख्वाहिशें
तो
ज़िन्दगी अधूरी है .
दीवानगी तो थी
मीरा की
जिसने प्रेम में
गरल भी पिया था
हर इल्जाम
अपने सिर लिया था
कुछ पाने की
ख्वाहिश नहीं थी
बस समर्पण ही किया था..
2 comments:
jab chah ho to kaisi deewangi? pyaar to bas deta hai........waah
अगर हर कोई meera vaala प्यार कर सके तो ishvar के kareeb न हो जाये ..............
lajawaab rachna है ........... umda
Post a Comment