पुस्तक परिचय -- दर्द का चन्दन ( उषा किरण )
>> Sunday, January 1, 2023
डॉ० उषा किरण का उपन्यास " दर्द का चंदन " जब मेरे हाथ में आया तो इसकी साज - सज्जा देखते ही बनती थी । खूबसूरत आवरण जिसे उषा किरण जी द्वारा ही चित्रित किया गया है, मन को मोह लेता है । पृष्ठों की गुणवत्ता उत्कृष्ट है और छपाई भी सुंदर है । वर्तनी भी तकरीबन शुद्ध है ।
यह उपन्यास अपने अनुज की स्मृति में उनको समर्पित किया गया है । डॉ०उषा किरण ने अपने वक्तव्य में इस उपन्यास के लिए लिखा है कि -
ये हौसलों की कथा है
निराशा पर ,आशा की
हताशा पर आस्था की
पराजय पर विजय की कथा है ।
दर्द का चंदन - एक ऐसा कथानक जो एक कैंसर के मरीज़ के जीवन की हकीकत को बहुत नजदीक से देखते हुए बारीकी से बुना गया है ।
भाई का कैंसर से जूझना चलचित्र की तरह दिखाई देता है । उस समय की मानसिक यंत्रणा झकझोर देती है ।हर समय होने वाली मनः स्थिति को शब्द चित्र में उकेर दिया है ।
इस उपन्यास की नायिका ईश्वरीय शक्ति में बहुत आस्था रखती है और दैवीय शक्तियों को भी मानतीं है । स्वप्न में बार बार पिता को देखना और इसको अपनी खराब तबियत से रिलेट करना जैसे पिता से गहराई से जुड़े रहने की भावना है । यूँ तो आज लोग काफी जागरूक हैं कैंसर के प्रति लेकिन जिस तरह से नायिका ने अपनी बीमारी के प्रति सजगता दिखाई वो बिरला ही कोई कर पाता है अन्यथा डॉक्टर के कह देने पर कि सब रिपोर्ट सही है ,निश्चिंत ही हो जाते हैं । यहाँ पर लेखिका यह संदेश दे रही हैं कि जब तक आप संतुष्ट न हों तब तक निश्चिंत न हों । इलाज से पहले ईश्वर के साथ संवाद नायिका के मन की दृढ़ता को दर्शाता है ।
लेखिका ने इस ओर भी ध्यान आकर्षित किया है कि कोई भी चाहे कितना ही धैर्यवान और दृढ़ इच्छा शक्ति वाला क्यों न हो उसे परिवार के हर सदस्य का साथ और मजबूत बना देता है । इस उपन्यास का कथानक इतनी सकारात्मकता लिए हुए है कि इलाज के दौरान हुई तकलीफें कम होती महसूस होती रहीं। । इस के माध्यम से लेखिका ने , कैंसर पेशेंट के साथ लोग किस तरह का व्यवहार करते हैं और कैसा करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए सभी पर प्रकाश डाला है । किस तरह इस की नायिका विजेता बन कर उभरी है ,प्रेरणा लेने लायक है ।
उपन्यास का हर भाग एक छोटी सी कविता से प्रारंभ कर लेखिका ने इसको और भी भावपूर्ण बना दिया है । मन के ही किसी कोने में आपके बुद्ध हैं तो कहीं कबीर और आपने उनको इतना आत्मसात कर लिया है कि आप दूसरों की बड़ी से बड़ी गलतियों को क्षमा कर पाती हैं । कभी कभी किसी की बद्दुआएँ भी दुआएँ बन जाती हैं । कैसे कोई किसी की मृत्यु की कामना कर लेता है , जाना तो सबको है फिर ऐसी भावना क्यों ? रेल की यात्रा में सहयात्रियों का सहयोग और स्नेह अभिभूत कर गया । याद आ गईं ऐसी ही 40 -50 साल पहले की यात्राएँ जिनमें सामान में एक खाने की टोकरी ज़रूर हुआ करती थी और साथ में सुराही भी ।
इस की नायिका ने बीमारी से ज़द्दोज़हद करते हुए आखिर भरपूर खुशी की लम्हें अपने नाम किये और अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया ।असल जिंदगी में भी हौसला रखने वालों की कहानी सुखद होती है । लेखिका के पास शब्दों की जादूगरी का हुनर है ।
अंत में बस इतना ही कहूँगी कि किसी के लिए भी आपबीती लिखना इतना सरल नहीं है । उस दर्द से दोबारा गुज़रने की क्रिया है । लेकिन डॉ० उषा किरण का मानना है कि दर्द से गुज़र जाना ही बी पॉज़िटिव होना है ।
आखिरकार दर्द अब चंदन बन महक ही गया ।
आशा है इस उपन्यास की सुगंध दूर तक फैलेगी ।
यह उपन्यास हिंदी बुक सेंटर द्वारा प्रकाशित किया गया है । सुंदर छपाई और पृष्ठों की गुणवत्ता के लिए प्रकाशक बधाई के पात्र हैं ।
शुभकामनाओं के साथ ..
संगीता स्वरूप ।
उपन्यास - दर्द का चन्दन
लेखिका - डॉ ० उषा किरण
ISBN - 978-93- 95310 - 00 - 0
मूल्य - 225 /
प्रकाशक - हिंदी बुक सेंटर , 4/ 5 - बी , आसफ अली रोड
नयी दिल्ली - 110002
पुस्तक मँगाने का लिंक --
https://www.flipkart.com/dard-ka-chandan/p/itm7661794969ebb?pid=RBKGHCPNBQKRZBZP&lid=LSTRBKGHCPNBQKRZBZPZJA3KH&marketplace=FLIPKART&q=dard+ka+chandan+book&store=bks&pageUID=1672341052700
14 comments:
हार्दिक आभार संगीता जी…नववर्ष का सुन्दर तोहफ़ा दिया आपने …अभिभूत हूँ…क्या कहूँ 🙏😊
सुंदर परिचय | शुभकामनाएँ नव वर्ष की |
लेखिका उषा जी को हार्दिक बधाई एवं आपका उनकी पुस्तक से परिचित करवाने तथा उसकी वस्तुपरक समीक्षा प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार.
अरे वाह्ह...प्रिय दी,
आपकी इतनी सुंदर पुस्तक समीक्षा का चंदन सचमुच मन को सुगंधित कर रहा।
पुस्तक पढ़ने के लिए उत्सुक हूँ। वैसे भी ऊषा जी की कहानियाँ और संस्मरण सदैव आकर्षित करते हैं ,मन से एक विशेष संबंध स्थापित करते है।
बहुत बधाई लेखिका को एवं समीक्षक को तथा अशेष शुभकामनाएँ।
सप्रेम।
सादर।
शानदार समीक्षा पुस्तक पढ़ने को लालायित करती।
उषा जी की लेखनी वाकई बहुत ही सार्थक एवं सशक्त हैं उनकी कहानियां गजब की होती हैं ।पुस्तक भी अवश्य ही पठनीय होगी ।बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आ.उषा जी को । एवं आपको इस सुंदर समीक्षा हेतु साधुवाद एवं सादर प्रणाम 🙏🙏🙏
नववर्ष का हार्दिक शुभकामनाएं ।
डॉ० उषा किरण का मानना है कि" दर्द से गुज़र जाना ही बी पॉज़िटिव होना है ।"
बिल्कुल सही कहा उषा जी ने, उनके इस दर्द को मैं भी महसूस कर सकती हूं, अपने पापा के बिमारी में हमने भी ये दर्द भोगा है। बहुत ही सुन्दर समीक्षा किया है आपने दी,उषा जी को इस उपन्यास के लिए बहुत बहुत बधाई, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
उषा जी का भावपूर्ण लेखन और आपकी सांगोपांग समीक्षा प्रिय दीदी।विषय- वस्तु में डूबकर लिखी गई है समीक्षा।उषा जी को उनकी पुस्तक के प्रकाशन के लिए बधाई और शुभकामनाएं।आपने मनोयोग से पढ़कर पुस्तक के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला है आपने।उषा जी को इतने संवेदनशील विषय पर पुस्तक लिखने के लिए साधुवाद।आप दोनों कोनववर्ष आपके लिये शुभ हो, मंगलमय हो 🙏🙏🌹🌹🌺🌺
दर्द से गुजर कर जाना और सकारात्मकता को क़ायम रखना ही संभवतः जीवन जीने की सच्ची कला है।उषा किरण जी को इस सुंदर सृजन के लिए और आपको सार्थक समीक्षा के लिए हार्दिक बधाई!
सार्थक और सुंदर समीक्षा उषा जी को बहुत बहुत बधाई
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
आप सभी विद्वजन का हार्दिक अभिनंदन । नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
सुंदर पुस्तक समीक्षा
बहुत सही ढंग से परिचय दिया है। पढ़ने की इच्छा हो गई। आभार एक अच्छी पुस्तक से परिचय कराने के लिए।
रेखा श्रीवास्तव
सुंदर पुस्तक समीक्षा l
बहुत बधाई एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ll
Post a Comment