copyright. Powered by Blogger.

सपने में बापू

>> Saturday, October 2, 2010

Mahatma Gandhi
मुझे आज बापू 

सपने में दिख रहे थे 

उनकी आँखों से 

आँसू टपक रहे थे । 

मैने पूछा - बापू 

क्यों रो रहे हो ? 

हैरत से देख मेरी ओर बोले 

क्या तुम सब सो रहे हो ? 

वहाँ मेरी विरासत 

नीलाम हो रही है 

और यहाँ की सरकार 

लंबी तान कर सो रही है । 

हांलांकि मैने शराब बंदी पर 

आंदोलन चलाया 

पर आज उसी का व्यापारी 

काम आया । 

उसने ही भारतीयों  को शर्मसार 

होने से बचाया 

विजय देश की विजय 

बन कर आया 

इस पर भी सरकार ने 

अपना ठप्पा लगाया । 

जब माल्या टीपू सुल्तान की 

तलवार लाया था 

तब सरकार ने 

उस पर टैक्स लगाया था 

आज लाई हुई 

मेरी चीज़ों पर भी टैक्स 

लगाया जाएगा 

मेरी अदना सी संम्पत्ति को 

बढ़ा - चढ़ा कर बताया जाएगा । 

आज मैं ज़ार - ज़ार रोता हूँ 

जब कभी भी अख़बार पढ़ता हूँ। 

पूरे अख़बार में हिंसा, आतंकवाद ,

सड़क दुर्घटनाएँऔर 

बलात्कार की खबरें ही आती हैं 

कभी -कभी ऐसी भी खबर आती है 

कि जिससे मेरी रूह 

काँप जाती है 

अस्पताल में बिल भरने की खातिर 

एक माँ अपना बच्चा बेच देती है 

और सरकार के कान पर 

जूँ भी नही रेंगती है । 

आज सोचता हूँ कि, 

काश गोडसे ने मुझे नही 

मेरी आत्मा को मारा होता
 
तो उसने आज मुझे 

इस दुख से उबारा होता । 

उनका प्रलाप सुन 

मेरी नींद खुल गयी 

और मैं मन में न जाने 

कितने प्रश्न लिए रह गयी..





यह रचना पिछले वर्ष तब लिखी थी जब गाँधी जी कि चीज़ें नीलाम हुई थीं ...

60 comments:

priyankaabhilaashi 10/02/2010 10:18 AM  

संगीता आंटी..

यह मनोदशा सब की ही है..क्या कीजिएगा..? जो भी सर उठाता है..आवाज़ उठाता है..उसे ही दबा दिया जाता है..!! जब तक धानी से लेकर सत्ता के महारथी कुछ नहीं सोचेंगे..करेंगे..कुछ नहीं होगा..!! वैसे भी, भारत की जनता भाव-विहीन हो गयी है..किसी और का दर्द समझ ही नहीं सकती..!! आज हम सब मूल्य-विहीन हो गए हैं..!! 'क्या फरक पड़ता है'..इस मानसिकता ने हम सबको बदल दिया है..!!

आपने सत्य कहा है..काश..'आत्मा' का नाश हुआ होता..तो इन सबसे कोई फरक नहीं पड़ता..!!

मनोज कुमार 10/02/2010 10:24 AM  

शत-शत नमन बापू!

ashish 10/02/2010 10:25 AM  

गाँधी की आत्मा को शुकून तभी मिलेगा जब हम उनके आदर्शो का पालन कर सके , जो दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है . विजय माल्या का गाँधी जी के वस्तुओ को सरकार के उदासीनता के बाद भी , नीलामी में मूह मांगी रकम देकर अपने देश लाना मेरे हिसाब से महती देशभक्ति का कृत्य है .

Anonymous,  10/02/2010 10:26 AM  

sach mein aaj bapu bahut dukhi honge shayad.....
bahut hi marmik rachna.....
मेरे ब्लॉग पर इस बार जाने क्या है बापू की इच्छा......

अनामिका की सदायें ...... 10/02/2010 10:27 AM  

सत्य को दर्शाती एक अच्छी रचना.
बापू को शत शत नमन.

संगीता पुरी 10/02/2010 10:59 AM  

क्‍या खूब अभिव्‍यक्ति है .. बापू को नमन !!

Anonymous,  10/02/2010 11:05 AM  

arey...ye to golden days classic hai....!! :)
ya aapki best works mein se ek hai dadi...vyangyatmak dhang se itni badi baat keh gaye aap...aap hi kar sakte the ye :)

चला बिहारी ब्लॉगर बनने 10/02/2010 11:22 AM  

संगीता दी,
काश सो जाए ये देश सारा
ताकि स्वप्न में ही सही
बापू की पुकार कानोन तक पहुँचे...
नमन बापू को!
वंदना शास्त्री जी की!

अजित गुप्ता का कोना 10/02/2010 11:36 AM  

गाँधी को तो अब रोना ही पड़ेगा। गाँधी त्‍याग को मानते थे और ग्रामोत्‍थान की बात करते थे लेकिन उन्‍होंने भारत की सत्ता किसे सौंपी? नेहरूजी को, जो भोगवादी और भारत को यूरोप की एक कॉलोनी बनाना चाहते थे। इसलिए कहते हैं कि आप कितने ही अच्‍छे क्‍यों ना हो, लेकिन यदि आप दूरदर्शी नहीं हैं और उचित व्‍यक्तित्‍व का समर्थन नहीं करते हैं तब ऐसा ही सत्‍यानाश होता है। लेकिन भाग्‍य से इस देश के राम जगे हैं तो हो सकता है कि भारत का उद्धार हो जाए।

Apanatva 10/02/2010 11:48 AM  

bahut sunder abhivykti........ bapoo sadaiv yaad aae aur sabkee aatma ko jhakjhorte rahe aisee duaa hai meree.
Aabhar

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' 10/02/2010 12:25 PM  

अस्पताल में बिल भरने की खातिर

एक माँ अपना बच्चा बेच देती है

और सरकार के कान पर

जूँ भी नही रेंगती है ।
मार्मिक प्रश्न...लेकिन जवाब किसी के पास नहीं
बहरहाल...
गांधी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं.

मनोज कुमार 10/02/2010 12:30 PM  

चल पड़े जिधर दो पग डगमग, चल पड़े कोटि पग उसी ओर,
पड़ गयी जिधर भी एक दृष्टि, गड़ गये कोटि दृग उसी ओर।
नमन बापू!

रश्मि प्रभा... 10/02/2010 12:59 PM  

sangeeta ji , in bhawon ne udwelit ker diya

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) 10/02/2010 1:08 PM  

सत्य को दर्शाती एक अच्छी रचना.
बापू को शत शत नमन.

प्रवीण पाण्डेय 10/02/2010 1:19 PM  

राष्ट्रपिता को नमन।

ARUN MISHRA 10/02/2010 1:35 PM  

'मेरी अनुभूतियाँ' ही सब की अनुभूतियाँ हैं | यथार्थपरक एक अच्छी रचना|साधुवाद|
- अरुण मिश्र.

vandana gupta 10/02/2010 1:46 PM  

अब इस देश की सरकार से तो कोई उम्मीद कर नही सकते ना तो जिससे जो बनता है वो करता है………………बेहद उम्दा यथार्थपरक कविता।

Sadhana Vaid 10/02/2010 1:53 PM  

बहुत ही सच्ची और वीभत्स सत्य को उजागर करती दिल को हिला देने में सक्षम एक प्रभावशाली रचना ! आज हर दर्दमंद भारतीय की आँखें शर्मिंदगी से नम हैं कि बापू के सपनों के भारत को हमारी अकर्मण्यता और खुदगर्जी ने किस ऊँचाई से कहाँ ला पटका है ! बहुत असरदार प्रस्तुति ! बहुत बहुत बधाई एवं आभार !

स्वप्निल तिवारी 10/02/2010 2:02 PM  

heheh...ye rachna to padhi hui hai mumma ...aaj bhi qatal hai .... :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 10/02/2010 2:10 PM  

दो अक्टूबर को जन्मे,
दो भारत भाग्य विधाता।
लालबहादुर-गांधी जी से,
था जन-गण का नाता।।
इनके चरणों में मैं,
श्रद्धा से हूँ शीश झुकाता।।

दिगम्बर नासवा 10/02/2010 2:16 PM  

बापू की सादगी आज कहाँ है .... ये नेता भी तो बापू के नाम पर खा रहे हैं ...

वाणी गीत 10/02/2010 2:19 PM  

बापू की सादगी अब ब्रांड हो गयी है इसलिए महँगी भी ....
भले ही बापू ने खुद अपनी जिंदगी में इतनी लक्जरी कबूल नही की हो ...
बापू के सपनों के भारत की दुर्दशा पर सटीक कविता ...
आभार ..!

Minakshi Pant 10/02/2010 3:38 PM  

बहुत ही सुंदर रचना बधाई स्वीकारे !

राज भाटिय़ा 10/02/2010 3:41 PM  

सही लिखा आज इस बापू के लोग ही इस के नाम से सब काम कर रहे है, ओर बापू का नाम बदनाम कर रहे है, आज के भारत ओर बापू के जमाने के भारत की तुलना करे तो दिल बहुत दुखी होता है, आज के हालात देख कर, धन्यवाद इस सुंदर रचना के लिये

संजय भास्‍कर 10/02/2010 4:29 PM  

गांधी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं.

Dr.J.P.Tiwari 10/02/2010 4:45 PM  

हांलांकि मैने शराब बंदी पर

आंदोलन चलाया

पर आज उसी का व्यापारी

काम आया ।

उसने ही भारतीयों को शर्मसार

होने से बचाया

विजय देश की विजय

बन कर आया

इस पर भी सरकार ने


Bahut hi prabhawi kathy aur sundar bhasha ke saath vyangatmak shaily ka adbhut prayog jo kathy ki teevrta ko kauee guna badha deta hai. Bahut hi sundar aur sarthak rachna heti badhayee sweekar kare.

बापू! मै भारत का वासी, तेरी निशानी ढूंढ रहा हूँ.
बापू! मै तेरे सिद्धान्त, दर्शन,सद्विचार को ढूंढ रहा हूँ.
सत्य अहिंसा अपरिग्रह, यम नियम सब ढूंढ रहा हूँ.
बापू! तुझको तेरे देश में, दीपक लेकर ढूंढ रहा हूँ.

कहने को तुम कार्यालय में हो, न्यायालय में हो,
जेब में हो, तुम वस्तु में हो, सभा में मंचस्थ भी हो,
कंठस्थ भी हो, हो तुम इतने ..निकट - सन्निकट...,
परन्तु बापू! सच बताना आचरण में तुम क्यों नहीं हो?

उचट गया मन इस समाज से, देखो कितनी दूषित है.
रीति-नीति सब कुचल गयी, नभ-जल-थल सभी प्रदूषित है.
घूमा बहुत इधर उधर, मन बार - बार तुमपर टिकता है.
अब फिर आ जाओ गांधी बाबा, मुझे तेरी बहुत जरुरत है.

संत भगीरथ ने अपने पुरखों को, गंगाजल से तारा है.
तुम भी तो एक 'राजसंत' थे, हमने बहुत विचारा है.
तुम्ही भगीरथ बन जाओ, अब तुम्हे गंगाजल लाना है.
नई पौध को सिंचित करके, एक भारत नया बनाना है.

इस्मत ज़ैदी 10/02/2010 5:52 PM  

कभी -कभी ऐसी भी खबर आती है

कि जिससे मेरी रूह

काँप जाती है

अस्पताल में बिल भरने की खातिर

एक माँ अपना बच्चा बेच देती है

और सरकार के कान पर

जूँ भी नही रेंगती है ।

मन को स्पर्श करने वाली पंक्तियां ,सच है बापू के सपनों का भारत बनने में कितना समय लगेगा मालूम नहीं
अभी तो गांधी जी और शास्त्री जी की जयंतियां मुबारक हों

उम्मतें 10/02/2010 6:06 PM  

कविता आपनें जब लिखी थी...अच्छी थी और आज भी !

shikha varshney 10/02/2010 6:47 PM  

इस प्रश्नों का जबाब किसी के पास भी नहीं है. बापू को शत शत नमन.

#vpsinghrajput 10/02/2010 7:00 PM  

शत-शत नमन बापू!

बहोत दुःख की बात हम भगत सिंह और लाल बहादुर सस्त्री जी को भूल गये
आज अगर सरुख या सलमान का हो तो न्यूज़ पर भी दिखाते हैं पर अब क्या कह सकते हैं

पूनम श्रीवास्तव 10/02/2010 7:07 PM  

Man ko gaharai tak chhuu gayi yaha rachna.Bapu evam Shastree ji ke janmdivas par ap ko hardik shubhkamnayen.
Poonam

Hindi Tech Guru 10/02/2010 7:56 PM  

क्‍या खूब अभिव्‍यक्ति है ..

Aruna Kapoor 10/02/2010 8:21 PM  

..Baapoo ne sahi kaha....hamaari sarkaar hi desh ki bad-haali ke liye jimmedaar hai!....vaastavikta ko ujaagar karati rachanaa, badhaaI!

डॉ. मोनिका शर्मा 10/02/2010 8:56 PM  

बापू को नमन ....... सच में हम निरुत्तर ही हैं बापू के प्रश्नों के आगे.....
बहुत ही अच्छी पोस्ट.....

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') 10/02/2010 9:33 PM  

बापू का दर्द है शब्दों में ढल गया.
बापू का देश क्यूँ इतना बदल गया?
भावभीनी पोस्ट पर आभार.

अजय कुमार 10/02/2010 9:35 PM  

राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को शत शत नमन ।

उपेन्द्र नाथ 10/02/2010 10:34 PM  

गांधी जी के दर्द को बखूबी आपने उकेरा है.....

Anonymous,  10/03/2010 11:18 PM  

"काश गोडसे ने मुझे नहीं
मेरी आत्मा को मारा होता"
आपकी कविता ने हर उस व्यक्ति के अंतर्मन की वेदना को साकार किया है जो गाँधी जी के आदर्शों की थोड़ी सी भी परवाह करता है. काश हम समय की पुकार को पहचान सकें और उन आदर्शों को फिर से जिन्दा करने में अपना योगदान कर सकें. बहुत अच्छी रचना

हरीश प्रकाश गुप्त 10/04/2010 8:49 AM  

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

कुमार राधारमण 10/04/2010 10:21 AM  

क्षमा कीजिएगा,गांधी कभी नहीं कह सकते कि काश! गोडसे ने मुझे नही मेरी आत्मा को मारा होता। न तो गांधी के लिए शरीर कभी महत्वपूर्ण था और न ही उनके समय में हिंसा या बलात्कार कम थे। अन्यथा,रामराज्य की कल्पना ही क्यों की जाती?

सदा 10/04/2010 12:05 PM  

बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना, बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

Kailash Sharma 10/04/2010 2:19 PM  

काश गोडसे ने मुझे नही


मेरी आत्मा को मारा होता

तो उसने आज मुझे


इस दुख से उबारा होता ।...
कटु सत्य की बहुत ही सटीक अभिव्यक्ति....आज गाँधी के सिद्धांतों की किसे ज़रूरत है?...जब गाँधी जी की फोटो के नीचे बैठ कर भ्रष्टाचार का व्यापार होता है तब उनकी आत्मा पर क्या गुज़रती होगी !...आज बापू की याद केवल २ अक्तूबर और ३० जनवरी को आती है, वह भी केवल उनकी समाधि पर फोटो खिंचवाने के लिए....बहुत सुन्दर रचना...आभार ....

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" 10/04/2010 6:59 PM  

गांधी जयंती पर देर से ही सही पर शुभकामनाएं ...
ये सच है कि आज उनके आदर्शों का कोई मोल नहीं रहा ...

rashmi ravija 10/04/2010 8:31 PM  

क्षुब्ध मन ने असरदार कविता लिखवा ली है...सच तो यही है...हर कोई बापू के नाम का इस्तेमाल करना चाहता है..पर उनके बटाए रास्ते पर चलने को तैयार नहीं...
बहुत ही अफ़सोस होता है यह सब देख-सुन

विनोद कुमार पांडेय 10/04/2010 8:49 PM  

दिल को छू लेने वाली बात कही आपने..आज के परिवेश पर एक सटीक रचना...गाँधी जी के रामराज्य के देश में आज ऐसा हो रहा है..तकलीफ़ होती है..बढ़िया रचना के लिए बधाई

kshama 10/04/2010 10:47 PM  

Aapki is rachanane to rula diya...waise Baapuki aatmako kaun maar sakta tha? Wo to karodon saal is deshke liye dua karegi...aur royegi bhi...

Udan Tashtari 10/05/2010 4:39 AM  

बहुत प्रभावी रचना....

प्रतिभा सक्सेना 10/05/2010 5:07 AM  

गांधी जी को एक 'वाद' बनाकर उसका उपयोग -प्रयोग नहीं-किया जाने लगेगा तो यही हाल होगा!

ZEAL 10/05/2010 10:56 AM  

मैने पूछा - बापू

क्यों रो रहे हो ?

हैरत से देख मेरी ओर बोले

क्या तुम सब सो रहे हो ?


We are indeed sleeping . We will wake up only after losing everything.

Sigh !

.

Akshitaa (Pakhi) 10/05/2010 11:18 AM  

कित्ता अच्छा लिखती हैं आप आंटी जी ...बधाई.
________________

'पाखी की दुनिया' में अंडमान के टेस्टी-टेस्टी केले .

Akshitaa (Pakhi) 10/05/2010 11:19 AM  

बापू जी तो हम बच्चों को बहुत प्यार करते थे...

रचना दीक्षित 10/10/2010 2:06 PM  

देर से आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ कुछ व्यस्त रही इन दिनों
लाजवाब!!!! किस तरह से मन के भाव उड़ेले हैं अपने देश में गाँधी को बिकते हम सबने भी देखा है

सुनीता शानू 10/02/2011 10:07 AM  

आपकी उत्कृष्ट रचना के साथ प्रस्तुत है आज कीनई पुरानी हलचल

Yashwant R. B. Mathur 10/02/2011 11:30 AM  

अस्पताल में बिल भरने की खातिर

एक माँ अपना बच्चा बेच देती है

और सरकार के कान पर

जूँ भी नही रेंगती है ।

आज सोचता हूँ कि,

काश गोडसे ने मुझे नही

मेरी आत्मा को मारा होता

तो उसने आज मुझे

इस दुख से उबारा होता ।

वर्तमान की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करती कविता।

सादर

प्रतिभा सक्सेना 11/13/2012 10:59 PM  

गांधी जी के सिद्धान्त तो सब नीलाम कर दिये गये हैं - अच्छा है जो वे देखने के लिये नहीं हैं!

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...

आपकी टिप्पणियां नयी उर्जा प्रदान करती हैं...

आभार ...

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

About This Blog

आगंतुक


ip address

  © Blogger template Snowy Winter by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP