अलगनी पर टंगे ख्वाब
>> Wednesday, December 9, 2009
चाहत की अलगनी पर
टांग दी थी
मैंने अपने
ख़्वाबों की पैरहन ।
उम्मीद का चाँद भी
देख रहा था उन्हें
बड़ी हसरत से
ख़ुशी की शबनम ने
भिगो दिया था
और कर दिया था
सीला - सीला सा
प्यार की बयार ने भी
सहलाया था धीरे से ।
पर
वक़्त के सूरज ने
भेज दिया था
नाउम्मीद का
प्रचंड ताप
और अलगनी पर ही
टंगे टंगे
झुलस गए थे
सारे मेरे ख्वाब ॥
20 comments:
बहुत कमाल के बिंबों से सजाया है आपने लाजवाब रचना को ......... अक्सर कुछ ख्वाब झुलस जाते हैं ववत की गर्मी से ........
भाषा की सर्जनात्मकता के लिए बिम्बों का उत्तम प्रयोग, अच्छी रचना। बधाई।
अलगनी पे टंगे ख्वाब...... बहुत ही सुंदर शीर्षक के साथ ......... बहुत बेहतरीन कविता.........
वाह वाह और वाह... क्या ख्वाब टाँगे हैं और क्या सुखाएं हैं ....सॉरी झुलसाये हैं...दी शब्दों का चयन और बुनाई देखते ही बन रही है...कमाल लिखा है बस.और हाँ शीर्षक भी धांसू है एकदम [;)]
अरे हाँ.....एक बात तो रह ही गई...पिक्चर भी कमाल का ढून्ढ निकला है आपने...taddy भी है हा हा हा .....वो मुझे चाहिए.
WAAH ...... KOMAL BHAVON KO BAHUT HI KHOOBSOORTI SE AAPNE ABHIVYAKTI DI HAI...
लेकिन सूरज के बिना कपड़े सूखेगें भी नहीं ..
रस्सी पे टंगे आपके ख्वावो के पहरन... बेहतरीन अंदाज ....
कविता निसंदेह बहुत अच्छी और एहसासों से ओत-प्रोत है. अच्छी लगी पढ़कर.
शब्द पहरन कहीं पैरहन तो नहीं
bahut hi zabardast rachna.............prateekon ke madhyam se rachna mein char chand laga diye hain.
anil ji,
shukriya , rairahan shabd ko durust karwaane ka.
aap sabhi ka aabhaar ki aapne rachna ko samay diya .
अलगनी पर ही ख्वाब झुलस गए.........और ज़िन्दगी बेरंग हुई........
इतने गहरे जज़्बात.....झुलस ही नहीं सकते
बहुत अच्छा लिखा है आपने । भाव, विचार और शिल्प का सुंदर समन्वय रचनात्मकता को प्रखर बना रहा है । मैने भी अपने ब्लाग पर एक कविता लिखी है। समय हो तो पढ़ें और कमेंट भी दें-
http://drashokpriyaranjan.blogspot.com
behtreen
bahut acchhi rachna...khwaab khawabo k roop me hi sajeele aur sunder lagte hai jaise hi yathharth ki dhara par utarte hai rang badalne lagte hai...bahut khoobsurat shabdo se ehsaaso ko dhaala hai..
pic.selection bahut pyara hai...ye teddy bear ka dressup to kamaal hai..
संगीता जी,
आपके अलगनी में टंगे ख्वाब....आपकी कविता..उसे जुडी तस्वीर और आपके मुखरित भावों के लिए मेरे पास एक शब्द है 'कमाल'
सबकुछ मनोरम लगा...!!
ताप का परिमाप.
सुन्दर रचना.
Sangeetaji itanee sunder rachana hai ki tareef ke liye shavdo kee kamee
mahsoos ho rahee hai aisa mere sath kum hee hota hai .
ओह्हो हृदयस्पर्शी भावपूर्ण सृजन दी।
एक से बढ़कर एक उपमाएं... वाह 👌
बहुत उपमाओ में दर्द पिरोया है आपने प्रिय दीदी! जीवन में प्रेम की सुकुमारता की उम्र बहुत छोटी होती [है।मार्मिक अभिव्यक्ति जो मन को छू गई 🙏🌹🌹
Post a Comment