दीपावली मनाएंगे
>> Sunday, October 18, 2009
लौटे थे राम
वनवास से
इसलिए हम
दीपावली मनाएंगे
और अपने
अंतस के राम को
वनवास दे आयेंगे ।
बिजली से चमकते
अपने घर में
और दिए जलाएंगे
पर किसी गरीब की
अँधेरी कोठरी में
एक दिया भी
नहीं रख पायेंगे ।
जिनके भरे हों
पेट पहले से
उन्हें और
मिष्टान्न खिलाएंगे
लेकिन भूखे पेट
किसी को हम
भोजन नहीं कराएँगे
पटाखे चलाएंगे
फुलझडी छुटायेंगे
और इसी तरह से
हर साल दीपावली मनाएंगे ।
7 comments:
और अंतस के राम को वनवास....क्या बात कही है आपने ,बहुत सही !
जिनके पेट पहले से तृप्त हों,उनको ही और खिलाएंगे
बहुत जागरूकता पैदा करने वाली रचना..सच में हम अपने से ही ये शुरुआत करे तो क्या हालात बदल न जायेंगे...और कुछ न होगा तो कम से कम हम अपने जमीर को तो संतुष्ट कर पाएंगे की हमने तो इस नेक काम में एक कदम आगे बढाया..
EK KHUBSOORAT KHYAALOWALI RACHANA.......JISAME MANWIYA SAMWEDANA KO JAGANE KI PRENA DI GAYI HAI !
वाह कमाल का लिखा है ........... सच में मन में बनवास है सब के और सब राम को उसके आदर्शों को भूल रहे हैं ...........
अत्यंत जागरूकता पैदा करने वाली कविता.
प्रयास बढ़िया.
हार्दिक बधाई.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
दी ! शुरू की कुछ पंक्तियों में कमाल किया है आपने बहुत ही गहरी बात कह दी.पर मॉफ कीजियेगा इन पंक्तियों के मुकाबले नीचे की पंक्तियाँ थोडी कमजोर पड़ गईं.....पर बहुत ही सच्ची और अच्छी बात कही है आपने.
आप सबका आभार ,
शिखा ,
तुमने सही कहा है...बाकी की रचना थोडी कमज़ोर है..पर ये भी तो थोडा कटाक्ष ही है.
सही टिप्पणी के लिए शुक्रिया
Post a Comment