copyright. Powered by Blogger.

भाषा

>> Monday, September 14, 2009

जब भी

मैं देखती हूँ

मूक प्राणियों की

आँखों में

तो उनकी

आँखों की

चमक के साथ

एक भाषा

उभर कर आती है

जिसमें शब्द नहीं होते

बस होता है प्यार ।

काश -इंसान भी

केवल

इसी भाषा को जानता ,

समझता सोचता

और जीता

यदि ऐसा होता तो

उसकी भाषा में

नफरत जैसे शब्द

नहीं होते....

6 comments:

दिगम्बर नासवा 9/14/2009 12:30 PM  

लाजवाब और खूबसूरत लिखा है .......हिंदी दिवस पर bhashaa का सही gyan dikhlatio shashakt rachna है .........

ओम आर्य 9/14/2009 5:03 PM  

बिल्कुल ही सही कहा आपने ........आज सिर्फ और सिर्फ प्यार की भाषा की जरुरत है ..........बहुत ही सुन्दर

पूनम श्रीवास्तव 9/16/2009 9:31 PM  

काश -इंसान भी
केवल
इसी भाषा को जानता ,
ुसमझता सोचता
और जीता
यदि ऐसा होता तो
उसकी भाषा में
नफरत जैसे शब्द
नहीं होते....
आदरणीया संगीता जी,
बहुत ही सार्थक बात कही आपने इस कविता में।
पूनम

लोकेन्द्र विक्रम सिंह 9/19/2009 9:09 PM  

खूबसूरत सोच की खूबसूरत प्रस्तुति......

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...

आपकी टिप्पणियां नयी उर्जा प्रदान करती हैं...

आभार ...

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

About This Blog

आगंतुक


ip address

  © Blogger template Snowy Winter by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP